90 मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने धारक को लौटाया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| इनदिनों बक्सर पुलिस के कार्यो की सराहना आम लोग करते नही थक रहे। गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन को तलाश कर उनके मालिकों को लौटाने के लिए एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में बक्सर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अबतक 500 मोबाइल फोन तलाश किए हैं।
वही शुक्रवार को अलग-अलग व्यक्तियों से बरामद किए गए 90 मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर फोन स्वामियों को बुलाकर बरामद मोबाइल फोन एसपी ने स्वयं अपने हाथों से उन्हें लौटाए । जिसके बाद फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। वही इस वितरण कार्यक्रम में सूबे बिहार के विभिन्न जिलों से लोग पहुँचे हुए थे जिन्होंने एसपी नीरज सिंह व पूरी टीम के प्रति आभार जता कर शुक्रयादा किया।
थानों में दर्ज हुए सनहा के आधार पर मोबाइल फोन की होती है ट्रेकिंग
आपको बता दें कि इस अभियान के तहत बक्सर पुलिस की विशेष टीम थानों में दर्ज हुए सनहा के आधार पर मोबाइल फोन की ट्रेकिंग करती है। इस दौरान जब भी कोई फोन चालू होता है, पुलिस उसके लोकेशन को ट्रैक कर उक्त मोबाइल फोन को बरामद कर लेती है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक स्पेशल टीम बनाई जाएगी जो वाहन चोरी से जुड़े मामलों पर नजर रखेगी। उसकी डीएसपी स्तर पर मॉनिटरिंग होगी।
Advertisement