लग्जरी कार में बने तहखाने से पुलिस ने किया शराब की खेप बरामद,चालक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले की पुलिस शराब तस्करो व शराबियो को लेकर सघन जांच अभियान चला रही है।इसी क्रम में पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु से एक लक्जरी वाहन में बने तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद की है।वही चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया की पुलिस वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराबियो व शराब तस्करो को लेकर जांच अभियान चला रही थी। उसी क्रम में यूपी से एक इंडिगो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन चालक भागने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने वाहन का पीछा कर गोलंबर के समीप वाहन व चालक को धर दबोचा।जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में कई तहखाने बने हुए थे। जिसमे भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई थी।
पुलिस भी वाहन में बने तहखाने देख आश्चर्यचकित थी।पुलिस ने 324 बोतल शराब की वाहन से बरामद किया है वही अन्य की गिनती की जा रही है।पुलिस के द्वारा चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।चालक की पहचान पटना निवासी गणेश के रूप में हुई है।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चालक को जेल भेज दिया।