बाइक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिला में लगातार पुलिस शराब तस्करों की धर पकड़ अभियान चला रही है। रोज सैकड़ो लीटर शराब भी बरामद कर रही है। दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है। वही, रोज दर्जनों पियक्कडो को भी गिरफ्तार कर रही है।
अभियान के दौरान गुरुवार को चार शराब तस्करों को चक्की ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष सजंय सिंह ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी बक्सर-कोइलवर तटबंध तथा लक्ष्मण डेरा भागड़ के पास से हुई है। इनके पास से 82 लीटर 800एम एल 8 पीएम (460 पीस) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है वही मौके से दो बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुन्ना नट पिता डोमन नट ललन जी के डेरा, राजेश यादव उर्फ लल्लू, राजेश यादव उर्फ बबलू चौगाई , राजेश कुमार उर्फ गणेश पाण्डेय पिता सुशील पाण्डेय चक्की लक्ष्मण डेरा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।