चोर को पुलिस पकड़ने में हुई नाकाम तो ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
,दुकान में चोरी करते CCTV में हो गया था कैद,ग्रामीणों ने पहचान पकड़ लिया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में साइबर कैफे की दुकान में चोरी करने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।जिसके पास से लैपटॉप और कई चोरी का समान भी बरामद कर लिया गया है।चोर उसी गांव के निवासी संजय सिंह का लड़का सूरज सिंह था। सूरज सिंह पूर्व में अहिरौली बांध पर हुए लूटकांड तथा डुमराँव क्षेत्र में हुए लूटकांड का मामला दर्ज था ।
जिसमे यह जेल जा चुका है वही जब यह जेल से वापस छूट कर आया तो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।वही अपने गांव के साइबर कैफे सह इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी करते इसका चेहरा दुकान के CCTV में कैद हो गया जिसे ग्रामीणों ने पहचान लिया।
बता दे कि बक्सर के बलिहार गाँव के साइबर कैफे में 28 मार्च को चोर ने दुकान का दरवाजा तोड़ लाखो के लैपटॉप, मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया था। जिसे लेकर पीड़ित दुकानदार टूशन अंसारी सिमरी थाना में FIR दर्ज कराते हुए कैश काउंटर से 80 हजार रुपये सहित मोबइल लैपटॉप आदि चोरी होनी की बात कही थी।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की बात कही गई।इस मामले में हालांकि अब पुलिस अपना पीठ थपथपाने में लगी हुई है जबकि इसके पूर्व नित नए चोरी के केस सिमरी थाना में अज्ञात दर्ज हो रहे थे। लेकिन पुलिस उद्भेदन करने में असफल रहती थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर कैद होने पर चोर पकड़ा गया।
लूट चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है
थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर का कहना था कि CCTV फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।लेकिन पुलिस से पहले ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। चोर का नाम सूरज सिंह(20 वर्षीय), पिता- सजंय सिंह,ग्राम- बलिहार, थाना- सिमरी है। जो लूट चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।जिसके पास से कई चोरी के समान भी बरामद किया गया है।