RPF जवान पर यौन शोषण का आरोप, आरपीएफ की माँ-भाभी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शादी के नाम पर आरपीएफ जवान द्वारा युवती के यौन शौषण का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा शादी की बात कहे जाने पर आरपीएफ जवान के द्वारा 15 लाख रुपए की मांग कर दी गई थी। पुलिस के दबाव से आरपीएफ जवान की भाभी और मां ने बक्सर व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने जानकारी देते हुए बताया की युवती के गांव की ही एक युवती की शादी आरा में हुई थी। जिसके बाद युवती का प्रेम संबंध उसके देवर रंजीत मिश्रा से हो गया।फिर युवती को शादी के बहाने बहला फुसलाकर युवती के साथ उसके देवर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद युवती को गांव भेज दिया गया। जब युवती के परिजनों के द्वारा शादी की बात जवान के परिजनों से की गई तो 15 लाख रुपए की मांग की गई थी जिस आधार पर युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस के बढ़ते दबाव से आरपीएफ जवान की भाभी अनिता व मां उषा देवी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। वही, अब आरपीएफ जवान रंजीत मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए लागतार छापेमारी की जा रही है। जल्द इसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।