साइबर कैफे के आड़ में कर रहा था अवैध रेलवे टिकट का व्यापार, एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- रेलवे टिकट की दलाली करने वाले एक दलालो को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। दलाल के पास से रेलवे का टिकट, एक मॉनिटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के द्वारा सिकरौल लख बाज़ार में छापेमारी की गई। छापेमारी में चौरसिया ऑनलाइन सेंटर के संचालक को रेलवे के अवैध व्यापार में संलिप्ता पाई गई। जिसके पास से एक लाइव टिकट और 26 यात्रा की गई टिकट बरामद हुआ। वही अवैध टिकट दलाल सह संचालक आनंद कुमार मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया।सेंटर से एक मॉनिटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर को बरामद किया गया।
आरपीएफ के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सिकरौल लख बाज़ार में छापेमारी कर चौरसिया ऑनलाइन सेंटर के संचालक आनंद कुमार मधुकर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से अवैध टिकट भी बरामद हुआ है। साथ ही एक मॉनिटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर को बरामद किया गया है।