कदाचार मुक्त शुरू हुआ स्नातक पार्ट वन की परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- स्नातक पार्ट वन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ(साइंस और आर्ट्स) कॉमर्स आई.एफ. एफ और बी.बी.ए की परीक्षा हुई तथा दूसरी पाली में पोलिटिकल साइंस, ए एल एंड ए एस, एल.एस. डब्लू, पी.ए, बुद्धिस्ट स्टडीज, सोशियोलॉजी और केमिस्ट्री 1ए की परीक्षा हुई। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वही दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हुई।
वीर कुँअर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंतर्गत सभी महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2020-23 में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा हो रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत ऑनर्स बिषय से पढ़ने वाले छात्रों के लिए 40 सेंटर वही, जेनरल से पढ़ाई करवे वाले परीक्षार्थियों के लिए 4 परीक्षा सेंटर बनाया गया है। बक्सर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से एक परीक्षा केंद्र पर जेनरल की परीक्षा हो रही है।
बता दे कि ऑनर्स की परीक्षा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक, सब्सिडियरी की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक तथा जेनरल की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक दोनों पालियों में होगी।
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्रचार्य सुभाष चंद्र पाठक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पालियो में परीक्षा हुआ।
यहां बनाया गया परीक्षा केंद्र
डीके कॉलेज डुमरांव, एस.एम कॉलेज डुमरांव, के.एन. एस कॉलेज बक्सर, जे.के.टी लौ कॉलेज बक्सर, पी.सी कॉलेज बक्सर, एम.भी कॉलेज बक्सर और जेनरल के लिए डॉ के के मंडल महिला कॉलेज बक्सर बनाया गया है।
कल इसकी होगी परीक्षा
31 मार्च को प्रथम पाली में साइकोलॉजी, जियोग्राफी, फिलॉसफी, म्यूजिक, इकोनॉमिक्स, हिंदी, इंग्लिश, होम साइंस और बीईओ- टेक की परीक्षा होगी और वही दूसरी पाली में बीबीए की परीक्षा होगी।