चोरों का तांडव: लाखों की गहना और नगदी ले भागे चोर, चुपचाप सोते रहे घर के लोग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला में लगातार चोरी लूट की घटना सामने आ रही है। ताज़ा मामला आदर्श टाउन थाना क्षेत्र से है। जहां एक घर से चोरों ने बालकनी से अंदर प्रवेश कर लाखों चोरी का अंजाम दिया हैं। चोरी नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। और मामले की जाँच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाजार समिति रोड के निवासी रामानंद मिश्र के घर में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। रात में जब परिवार के लोग सो रहे थे तो चोर बालकनी के रास्ते घर में घुस गए व खिड़की का ग्रिल बाहर से काटकर अंदर प्रवेश कर गए।वही अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे लाखो के गहने व नकद ले भागे। सुबह जब परिवार वाले उठे तो कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक पाया। जिसपर घरवालों को संदेह हुआ उन्होंने बाहर से जब खिड़की से देखने की कोशिश की तो देखा खिड़की टूटी हुई मिली और अंदर देखा तो सब समान बिखरा पड़ा मिला।घटना के सम्बंध में जनकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिला है। मामले की जांच की जा रही है।