ननिहाल से गायब मासूम का ठोरा नदी से मिला शव

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव से गायब तीन साल के बच्चे की तीसरे दिन गोविंदपुर गांव के पास ठोरा नदी से शव मिला है। बच्चे के खेलने के दौरान नदी में गिरकर डूबने की आशंका जताई जा रही है। सुबह-सुबह ग्रामीणों ने बच्चे के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण दो आशंकाओं पर विचार कर रहे हैं। पहले यह कन लरई गांव में वह बच्चा खेलने के क्रम में नदी में गिर गया हो और बहते हुए वहां पहुंच गया। दूसरी आशंका हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया हो।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रेवतीपुर गांव निवासी अभिषेक राय का ससुराल बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में है। ससुराल में किसी की शादी होने वाली है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए अभिषेक की पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे सार्थक राय के साथ आई थी। सार्थक अपने ननिहाल के दरवाजे पर खेलते समय तीन दिसंबर की शाम तीन बजे अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की। उसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।
सोशल मीडिया पर भी बच्चे के गुम होने की सूचना फैलाई गई थी। सोमवार से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी खोजबीन कर रही थी जिसकी तस्वीर विभिन्न जगहों पर भेजी गई थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह बच्चे का शव नदी में उपलते हुए कि सूचना मिलने के साथ परिजनों में कोहराम मच गया है। नदी के किनारे मौजूद लोगों की भीड़ ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला है जिसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। प्रथम दृष्टया डूबने से ही मौत प्रतीत हो रहा है। अब घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी हो रही है। उम्मीद है कि जांच के दौरान घटना के बारे में और भी जानकारी मिलेगी। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।


