सगे भाइयो ने किया था 7 वर्षीय किशोर का अपहरण, दो गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पुलिस अधीक्षक ने अपहरण कांड का उद्द्भेदन गुरुवार को कर दिया| उन्होंने बताया की 24 मार्च 22 को रामाशीष मिश्रा बढ़का गाँव दखिन टोला (नगपुरा) थाना-सिमरी द्वारा थाना पर लिखित आवेदन दिया गया है| 7 वर्षीय पुत्र लड्डु गोपाल को अपहरण कर लिया गया है तथा अपराधकर्मी द्वारा इनकी पत्नी के मोबाईल नम्बर पर फोन चार 50 लाख रूपया फिरौती की मांग की गयी है।

इस घटना के संदर्भ में इटाढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये अयोहस्ताक्षरी द्वारा काण्ड का उदभेदन एवं अपहृत की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर के नेतृत्व में S.IT टीम गठन किया गया तथा अयोहस्ताक्षरी द्वारा भी अनुसंधान में हुयी प्रगति का अनुश्रवण किया जा रहा था।
गठित टीम द्वारा काण्ड के अनुसंधान में तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकमी सुरेन्द्र यादव और राजेश यादव दोनो द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया है तथा फिरौती माँगने में प्रयुक्त मोबाईल को अभियुक्त के पास से बरामद किया गया| बयान में बताया कि ये करीब तीन वर्षों से इटावा में रहता है एवं वर्तमान में आठ महिने से इटाढ़ी के सूर्यनाथ पाठक के मकान में किराये पर अपनी पत्नी के साथ रहता है तथा ट्रक चालक का काम करता है|


