12 किसानों को किया गया किसान श्री एवं किसान गौरव से सम्मानित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ किला मैदान में दीप प्रज्वलित करके किया गया।

किसानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसान कॉमर्शियल खेती पर भी बल दे। आत्मा नई तकनीक को किसानों के बीच प्रसार करने का सशक्त संस्थान है। उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर ने कहा कि कृषि में विकास हेतु नई तकनीकी का समावेश जरूरी है। तभी आशातीत उत्पादन हासिल कर सकते है। उन्होंने किसानों से जलवायु अनुकूल खेती करने की सलाह दी।
जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि अन्नदाता का स्थान सर्वोपरि है। कृषक गण के उत्थान हेतु कृषि विभाग अनेको योजनाएं चला रहा है। उन्ही योजनाओ को एकत्रित कर किसान मेला के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।
12 किसानों को किया गया किसान श्री एवं किसान गौरव से सम्मानित
आत्मा द्वारा किसान पुरस्कार के तहत जिले के सभी प्रखंडों से चयनित बारह किसानों को किसान श्री एवं किसान गौरव से सम्मानित किया| जिसमें बक्सर से रामशंकर सिंह, चौसा से हरिनाथ राम, राजपुर से कमलेश कुमार यादव, इटाढ़ी से रामेन्द्र सिंह, नावानगर से संतोष कुमार, केसठ से मनोज कुमार प्रसाद, चौगाई से रामलाल सिंह, डुमराव से तेजनारायण उपाध्याय, सिमरी से अमर कुमार, चक्की से सुरेश कुमार सिंह, ब्रह्मपुर से चंदन कुमार ठाकुर को किसान श्री की उपाधि तथा पी एफ एम एस द्वारा दस हजार रुपये का पुरस्कार एवं जिला स्तर पर चयनित किसान सुनील कुमार सिंह को किसान गौरव की उपाधि एवं पी एफ एम एस के माध्यम से पचीस हजार रुपए प्रदान किया गया।
किसान मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ड्रोन
मौके पर कस्टम हायरिंग सेंटर अंतर्गत गिरिजा पासवान तथा उमेश जीविका को जिला पदाधिकारी के द्वारा चाभी प्रदान किया गया। किसान मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र ड्रोन बना रहा । आर एस सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी एवं आगत अतिथि के समक्ष सफलतापूर्वक उड़ान भरकर दवा का छिड़काव करते हुए दिखाया गया।
त्रैमासिक पत्रिका खेत खलिहान का किया गया विमोचन
किसान मेला में आत्मा द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका खेत खलिहान का विमोचन जिला पदाधिकारी ,उप विकास आयुक्त तथा जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । किसान मेला में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टाल भी लगाया गया था जिसमे स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग,जीविका,इफको, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला हेल्प लाइन, उद्यान विभाग सिंजेंटा इंडिया लिमिटेड, जे के कृषक केंद्र,आकांक्षा हनी, कृषक उत्पादक संगठन,उद्यान विभाग, आईसीडीएस विभाग इत्यादि के माध्यम से स्टॉलो का प्रदर्शन किया गया।
मेला में फल, फूल प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से किसान परिभ्रमण के दौरान किसानों द्वारा एक से बढ़कर एक उत्पाद लाया गया। जो किसान मेला की मनोरम छवि के रूप में अवलोकित हो रहा था। इन उत्पादों में बेहतर उत्पादों का चयन कर आगामी 23 मार्च को किसान मेला के दूसरे दिन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। किसान मेला में जिला नव प्रवर्तन योजना अंतर्गत संचालित योजनाओ यथा मधु उत्पादन, मशरूम उत्पादन, रेडीमेड गवर्नमेंट, कंबल उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बक्सर के द्वारा जिले में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न अवयव को 3-D मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर,अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर,स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, के वी के संस्थान के वैज्ञानिक, डीआरडीए निदेशक, प्रभारी परियोजना निदेशक इत्यादि उपस्थित थे।
चुरामनपुर में किया गया पुस्तकालय का उद्घाटन
अभियान विश्वामित्र अंतर्गत उच्च विद्यालय चुरामनपुर बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस पुस्तकालय में अपरिग्रह ट्रस्ट मकबूल आलम रोड वाराणसी द्वारा किए गए पुस्तक दान से प्राप्त पुस्तको का संकलन है।


