तेजाब कांड : शराब के नशे में पिता ने फेंका था बेटी पर तेजाब, जेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- रविवार को शहर के अंबेडकर चौक पर एक परिवार में संपत्ति के विवाद में तेजाब फेंके जाने के मामले में आज FIR दर्ज कराया गया है। आरोपी कालीचरण वर्मा के पिता गुप्तेश्वर वर्मा ने नगर थाना में दिया आवेदन में बताया है कि रविवार को उसके घर उसके बेटे कालीचरण और शंकर वर्मा के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
शंकर का साला संजय वर्मा भी आया हुआ था। लेकिन कालीचरण शराब के नशे में था और जैसे ही विवाद शुरू हुआ तो वह शंकर तथा उसके साला और उसकी बेटी दुर्गा कुमारी पर तेजाब से हमला कर दिया।
इसको देख काली चरण की बेटी शैली कुमारी ने भी अपने पिता के हरकत का विरोध किया तथा तेजाब का बोतल छीनना चाहा। इसी दौरान कालीचरण ने गुस्से में आकर बेटी पर भी तेजाब फेंक दिया ।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
पुलिस ने रविवार को ही कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया था। मेडिकल जांच में आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई है ।जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। इधर गंभीर रूप से झुलसी शैली कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही आंशिक रूप से झुलसे शंकर वर्मा मनीष वर्मा और दुर्गा कुमारी की हालत स्थिर बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन शहर में इस घटना की चर्चा होते रही। मामूली बात पर तेजाब फेंकने की निंदा लोग कर रहे थे।