जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा शहर, बजरंगबली के भक्तों ने निकाला जुलूस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- महावीरी पूजनोत्सव के अवसर पर शहर में मंगलवार को भव्य महावीरी जुलूस निकाली गई। नगाड़े की थाप व डीजे की धून पर हजारों की तादाद में शामिल रामभक्तों ने करतब दिखाए। शोभा यात्रा में श्रद्धालु बच्चे, बूढ़े व युवक बजते जोश व उमंग के साथ थिरक रहे थे।
दूसरी ओर हनुमान जी से संबंधित बजते भक्ति संगीत पर शोभा यात्रा जुलूस में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारों के बीच झूमते दिखे।इस दौरान जेनरेटर के माध्यम से विभिन्न समिति द्वारा की गई रंग-बिरंगे बल्बों से जगमगाते रोशनी व जलते अंगीठी की रोशनी के बीच डंडा, गदा, तलवार के निपुण कलाकार दोपहर से लेकर देर रात तक परंपरागत तौर पर कला कौशल का प्रदर्शन करते रहे।
दूसरी ओर, पूरा शहर महावीरी झंडों से पटा हुआ था। जुलूस में शामिल युवाओं के गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। हनुमान की रथ यात्रा को देखने वाले दर्शनार्थियों व पूजा अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी रहीं।