अवैध संबंध से शिक्षिका बनी थी गर्भवती, कुकर्म छिपाने के लिए कर दिया गया हत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-जिला के एकडर गांव में निजी विद्यालय के संचालक को शिक्षिका के हत्या मामले में पांच साल बाद पुलिस ने एक शिक्षक से थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दी।
बताया जा रहा है कि छोटकी नैनीजोर निवासी एक शिक्षिका के अवैध संबंध गर्भवती हो गई थी। अपने इस कुकर्म को छिपाने के लिए शिक्षिका की हत्या कर लाश को औद्योगिक थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया। यह घटना 2016 की है।
उस समय औद्योगिक थाना पुलिस ने अज्ञात के ऊपर केस दर्ज किया था। शिक्षिका की मां गायत्री देवी ने औद्योगिक थाना में पुत्री के हत्या और लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई थी।
औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के लिए एक शिक्षक को थाने पर लाया गया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच और अपराधी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।