बक्सर हाट के परिकल्पना पर विस्तृत हुआ विचार-विमर्श, शोर्ट वीडियो का हुआ विमोचन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में नगर परिषद बक्सर क्षेत्रान्तर्गत गोलम्बर से गंगा ब्रिज रोड के पूरब सुनियोजित तथा सुव्यवस्थित ढंग से लगभग 200 दुकानों का निर्माण, आवंटन एवं संचालन के संबंध में समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई।
बैठक में बक्सर हाट के परिकल्पना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया एवं बक्सर हाट परिकल्पना पर आधारित Short Video का विमोचन किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा बक्सर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमण्डल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अंचलाधिकारी बक्सर उपस्थित थे।
Advertisement


