ट्रक से टकराई कार, पुलिस जांच में मिल गई लाखों की शराब
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला से पुलिस ने एक शराब से भरी कार को जब्त किया है। हालांकि पुलिस तस्कर को पकड़ने में नाकाम रही। बताया गया कि तस्कर यूपी से कार में शराब लेकर आ रहा था। जिसका संदेह के आधर पर पुलिस ने पीछा किया तो वह भागने के दौरान एक ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद वाहन को छोड़ तस्कर खेत के रास्ते फरार हो गया।वहीं ट्रक चालक भी अपना ट्रक ले निकल गया। कार के पास पहुंची पुलिस कार को जब्त कर तलाशी ली तो शराब पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर UP के गाज़ीपुर जिला के रास्ते बिहार में एक कार प्रवेश किया। जिसका नबर BR-9AL-0407 हिंदी में लिखा हुआ था। कार बक्सर जिला के जैसे ही बनारपुर गांव के पास पहुंचा वैसे ही टर्निंग के पास पुलिस गश्ती टीम को देख तेज भगाने लगा।
संदेह के आधार पर पुलिस उसका पीछा करने लगी।तभी तेज रफ्तार कार अपने आगे जा रही ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर लगते ही कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।पीछा कर रही पुलिस कार के पास पहुंच जब तलाशी ली तो कार में शराब की पेटियां भरी हुई मिली।जिसे जप्त कर थाना लाया गया।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि पकड़ी गई कार से चंडीगढ़ निर्मित राजधानी विस्की 176 पीस,111ACE विस्की 816 पीस कुल 992 पीस शराब की बोतल बरामद की गई।वाहन नंबर के आधार पर तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।