हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में बाइक सवार अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है| घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक सुबह तकरीबन 11:00 बजे सीएसपी को खोल ही रहे थे| घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर नगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं|

मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का संचालन करने वाले धर्मेंद्र कुमार सुबह तकरीबन 11:00 बजे सीएसपी को खोलने के लिए पहुंचे केंद्र खोलने के बाद जैसे ही वह अंदर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर दो कि संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और पहले ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर किनारे किया और फिर काउंटर में घुसकर उनसे 20 हज़ार रुपये नकद तथा गले में पहनी सोने की चेन छीन ली|
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली मौके पर टाइगर मोबाइल की टीम को भेजा गया| मामले की जांच कर जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा|




