द मेकर आर्ट्स क्लासेज का रहा दबदबा, सभी छात्र हुए सफल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है| जिसमे बक्सर की लक्ष्मी कुमार ने आर्ट्स संकाय में पुरे बिहार में चौथे और बक्सर जिला में पहले स्थान पर रही| वो महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की छात्रा थी| वही उसके सफलता पर द मेकर आर्ट्स क्लासेज के टीचर ने बधाई एवं शुभकामना दिए|

वही द मेकर आर्ट्स क्लासेज के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा| अधिकतर छात्र 80 प्रतिशत लाकर सफल हुए| बक्सर मेन रोड नहर पुल स्थित द मेकर आर्ट्स क्लासेज बक्सर आर्ट्स में क्रांति लाने वाला एकमात्र संस्था है| सूरज सर लगातार 8 वर्षों से जिला में मार्गदर्शन दे रहे हैं|

सफल विद्यार्थियों  में विशाल गुप्ता, रुनी कुमारी, गोविंद कुमार, वंदिता कुमारी, सकीना परवीन, अमानत अली, समीक्षा कुमारी, कैफ अली, जीनत परवीन समेत अन्य विद्यार्थी शामिल है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!