क्विज कांटेस्ट, रंगोली समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- राष्ट्रीय सेवा योजना डी के कॉलेज, डुमराँव के तत्वावधान में दिनांक 12.01.2022 से 19.01.2022 तक युवा सप्ताह मनाया गयाI जिसमें आज स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि करके समापन हुआI
इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयंसेवको के बीच स्वामी जी के दर्शन से सम्बन्धित क्विज कांटेस्ट, रंगोली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रो प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामेंद्र कुमार सिंह ने कियाI
प्रत्येक राष्ट्र का जीवन किसी एक तत्व की अभिव्यक्ति है
डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी की इच्छा थी कि एक शक्तिशाली, बहादुर और गतिशील राष्ट्र का निर्माण हो. वे धर्म को राष्ट्रीय जीवन रूपी संगीत का स्थायी स्वर मानते थे. हिंगल के समान उनका विचार था कि प्रत्येक राष्ट्र का जीवन किसी एक तत्व की अभिव्यक्ति है. उदाहरण स्वरुप धर्म भारत के इतिहास का एक प्रमुख निर्धारक तत्व रहा है. स्वामी जी ने कहा था कि “जिस प्रकार संगीत में एक प्रमुख स्वर होता है, वैसे ही हर राष्ट्र के जीवन में एक प्रधान तत्व होता है. अन्य सभी तत्व इसी में केन्द्रित होते हैं. प्रत्येक राष्ट्र का अपना अन्य सब कुछ गौण है. भारत का तत्व धर्म है. समाज-सुधार तथा अन्य सब कुछ गौण है.”
उनका विशवास था कि धर्म ही भारत के राष्ट्रीय जीवन का प्रमुख आधार बनेगा. उनके विचार में किसी राष्ट्र को गौरवशाली, उसके अतीत की महत्ता की नींव पर ही बनाया जा सकता है. अतीत की उपेक्षा करके राष्ट्र का विकास नहीं किया जा सकता. वे राष्ट्रीयता के अध्यात्मिक पक्ष में विश्वास करते थे उनका विचार था कि भारत में स्थायी राष्ट्रवाद का निर्माण धार्मिकता के आधार पर ही किया जा सकता है। जैसी बातों को स्वयंसेवको के समक्ष रखाI
कार्यक्रम में डॉ उषा रानी, डॉ रमेश यादव, डॉ अवनीश सिंह, अखिलेश्वर, डॉ राजू मोची एवं अन्य प्रोफेसरों ने अपनी-अपनी बातें रखीI वहीं कार्यक्रम में स्वयंसेवको में शुभम सिन्हा, आतिश शर्मा, नदीम अंसारी, जनमेजय उपाध्याय, रहीला, जामिला आदि स्वयंसेवक शामिल हुएI