संविदा कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर किया सांकेतिक हड़ताल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अनुमण्डल कार्यालय बक्सर,सदर में संविदा कर्मीयों ने काला पट्टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल किया है। अनुमण्डल कार्यालय बक्सर, सदर के विभिन्न विभाग के कार्यरत संविदा कर्मियों ने बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्मन पर बुधवार को अनुमण्डल कार्यालय में कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया|
इस दौरान संविदा कर्मी तथा बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि संघ के आह्मन पर 17.01.222 से 31.01.222 तक सरकार के वादा खिलाफी को लेकर काला पटटी बांधकर सांकेतिक हड़ताल की जा रही है। उन्होने बताया कि संविदा कर्मी कार्य कुशल एवं अनुभव के आधार पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन को बेहतर ढ़ग से कर रहे है। इसलिए शासन को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए काला पट्टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल शूरू की गयी है।
इस दौरान अनुमण्डल कार्यालय बक्सर,सदर के संविदा कर्मी विकाश कुमार,अरूण कुमार,ज्योतसना कुमारी,शशी भुषण सिन्हा,कृष्ण कुमार चौरसिया,अविनाश कुमार,पुनित राज पुष्कर, नेहा कुमारी,बब्लू पासवान,विवके प्रियदर्शी,नेहा कुमारी,बाला जी,अखिलेश कुमार,मुकेश कुमार,मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।