24 घण्टे में 6 नए कोरोना पोजेटीव मिले,51 एक्टिव केस तो 7 लोगो ने कोरोना को दिया मात
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में कोरोना की रफ्तार लगातर धीमी पड़ रहा है ।RTPCR व एंटीजेन से कुल 2281 लोगो की जांच की गई।जिसमें 6 नए संक्रमित मिले, वहीं एक्टिव मरीजो की भी संख्या घटकर 51 पर पहुंच गई है।जिनको होमआइसोलेशन में रख स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।वही 24 घण्टे में कुल 7 मरीजो ने कोरोना को मात देने में सफल रहे।

सोमवार की जांच में ब्रम्हपुर प्रखण्ड में 1 बक्सर मुख्यालय से 4 व चौसा प्रखण्ड कुल 1 संक्रमित पाये गये है।बाकी 8 प्रखण्डों व रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले संक्रमितों की संख्या शून्य रही है।जिससे अब जिला प्रशासन द्वारा भी राहत की सांस ली गई है।बता दे कि बक्सर जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए युद्ध स्तर पर जिले के सभी प्रखण्डों व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच लगातर जारी है।हालांकि अब जिले में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या से अधिक ठीक होने वालों की संख्या है।
बक्सर DPM संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि जिले में सोमवार को 11 प्रखण्डों व रेलवे स्टेशन मिलाकर कुल 2281 लोगो का कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया।जिसमें जिला मुख्यालय समेत 3 प्रखण्डों को मिलाकर 6 नए संक्रमित पाये गये है। वही 8 प्रखण्डों में एक भी नए संक्रमित नही पाये गये है।जिसमे 1119लोगो की जांच RTPCR विधि से की गई तो वहीं1162 लोगो की जांच एंटीजेन किट से किया गया।



