दुर्गेश हत्या कांड में संलिप्त बेउर जेल में बंद दिलीप यादव को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया बक्सर
पुलिसिया करवाई में खुलासा हुआ था कि बेउर जेल से दुर्गेश हत्या कांड की स्क्रिप्ट तैयार की गई थी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- दुर्गेश हत्या काण्ड में संलिप्त पाया गया कुख्यात अपराधी दिलीप यादव को कोर्ट के आदेश पर बक्सर लाया गया है।जिसको पुलिस भी रिमांड पर ले पूछ ताछ कर सकती है।पुलिस द्वारा हत्या से जुड़े अपरधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 11 न.लख पर दिनदहाड़े बैरिया गांव निवासी दुर्गेश सिंह की हत्या की साजिश पटना बेउर जेल में बंद अपराधी दिलप यादव द्वारा रची गई थी।हालांकि इस हत्या काण्ड को अन्जाम देने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिलीप यादव को रिमांड पर ले पूछताछ कर सकती है।जिससे इस हत्या कांड से जुड़े कुछ और गुत्थी सुलझ सके।

20 दिसम्बर की दोपहर कोरान सराय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के श्रीराम सिंह के पुत्र दुर्गेश सिंह की हत्या दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 11न.लख के पास बाइक सवार अपराधियों ने कर दिया था। अपराधियों ने दुर्गेश को सात गोली मारी गई थी। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल साथ मे रहने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार कर ली लेकिन उसमें इस केश को सुझाने में कोई सुराग हासिल नही हुआ।
जिसके बाद सदर DSP गोरख राम के नेतृत्व में इस केश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभाग की एक टीम गठित की गई। जिसमे पकड़े गए इस हत्या से जुड़े अपरधियों ने यह खुलासा किया किया कि क्रिकेटर दुर्गेश की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में कई गई है। जिसकी हत्या के तार बेउर जेल में बंद बैरिया गांव के ही विचाराधीन बंदी दिलीप यादव द्वारा रची गई थी। बेउर जेल से दुर्गेश के हत्या का फरमान जारी किया गया था। फरमान जारी होने के बाद महदह के संजय यादव के पुत्र अरुण यादव के घर बैठकर घटना को अंजाम देने का साजिश रची गई।
अरुण यादव अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर
इस कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी महदह निवासी संजय यादव का पुत्र अरुण यादव, अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।वहीं इस हत्या कांड में संलिप्त रामेश्वर कुमार,श्याम कुमार, सादिक गद्दी, ओमप्रकाश यादव, विकास कुमार और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि दिलीप यादव को दुर्गेश हत्या कांड में कोर्ट के आदेश पर पटना बेउर जेल से बक्सर लाया गया।जिससे हत्या कांड को ले कोर्ट पूछताछ करेगी ।उसके बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा।जिससे दुर्गेश हत्या कांड में कोई नया राज सामने आ सके वही मुख्य आरोपी अरुण यादव को भी गिरफ्तारी के लिए भी कुछ सुराग मिल सके।


