चोरी की बाइक और हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के युवक को गोली मारने एवं कई अन्य लोगों के साथ लूटपाट के प्रयास में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|
एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गठित की गयी टीम ने लगातार प्रयास कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराध कर्मियों में नागपुर के चौकीदार पुत्र मनोज कुमार उर्फ गोलू पिता बुद्धि राम पासवान, गजाधरा निवासी शिवम पाठक पिता जितेंद्र पाठक, इटाढ़ी थाना के हकीमपुर निवासी मोहित राय पिता कृष्ण बिहारी राय,तियरा निवासी विवेक कुमार राजभर पिता उमाशंकर राजभर,डीहरी निवासी सागर राय पिता स्वर्गीय कृष्ण राय को गिरफ्तार किया है.
इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 24 मई की शाम हरेराम कुमार पिता राजेंद्र राजभर ग्राम मंगराव चौसा पावर प्लांट से काम कर अपने घर आ रहा था. तभी जमुना पोखरा के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाइल पैसा छीनने का प्रयास किया.जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने इसके साथ हाथापाई किया. इनसे अपने आप को बचाते हुए भागने लगा. जिसमें अपराधियों ने पीछे से गोली मार दिया था. जो गोली उसके दाहिने हाथ में लगी थी. जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में किया गया.
एसपी के निर्देशन में अपराध अनुसंधान इकाई का गठन किया गया. जिसमें थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी, डीयू प्रभारी राजेश मालाकार, टीम के सदस्य नीतीश कुमार, विकास कुमार ,धीरज कुमार, रौशन कुमार ,मनीष कुमार ,राजपुर थाना के पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करते हुए रोइनी भान के पास से चार अपराधियों को पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि घटना में उपयुक्त की गई बाइक रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. साथ ही इनके पास से रंगो हाथ तीन देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
अभियुक्तों ने बताया कि घटना के लिए प्रयुक्त हथियार डीहरी गांव निवासी सागर राय पिता कृष्ण राय ने दिया था.इसे भी गिरफ्तार किया गया. जबकि अपराधी शिवम पाठक पिता जितेंद्र पाठक पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.