भारी मात्रा में गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नया भोजपुर स्टैण्ड के समीप दो गांजा तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया| दोनों से पूछताछ के क्रम में जहा गांजा देना था वहा की जनकारी पुलिस को मिली| जानकारी मिलने के बाद पुलिस छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर ली|
पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर समय करीब 11:00 बजे दिन में नया भोजपुर स्टैण्ड के समीप दो युवक को बाहर ( 12 ) पैकेट गाजा (कुल 15 किलो) के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त युवक के निशानदेही पर डुमरॉव स्टेशन रोड के हनुमान राय उर्फ सन्नी राय पे० विशुनदयाल राय को पकड़ा गया| उक्त दोनो पकड़ाये युवक पिन्टु कुमार पिता रामानुज राय सा०- बाईपास थाना – नगर और दूसरा गुड्डू कुमार पिता सुरेश राय सा० भरौली थाना नरही जिला-बलिया उ०प्र० का है|
पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बतलाया गया कि उक्त गांजा का पैकेट स्टेशन रोड, डुमरांव के हनुमान राय उर्फ सन्नी राय को जिनका स्टुडियों दूकान है को देना था।