मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय ने मनाया अपना स्थापना दिवस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था बक्सर की टीम ने पूरे जोश के साथ स्थापना दिवस मनाया। बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद सहित संस्था के सभी पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और केक कटिंग करके संस्था का स्थापना दिवस मनाया। वही, इस अवसर पर मैट्रिक में टॉपर तमन्ना गांव कुर्रा को लैपटॉप और 5000 का पुरस्कार से नवाजा गया।
अपने वक्तव्य में डॉक्टर दिलशाद ने कहा कि संस्था नए साल में और ऐतिहासिक काम करेगी। जिले के सामाजिक कार्यों में संस्था ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हर कार्य को सफलतापूर्वक करती रही है जरूरत है बस कार्य की और हिम्मत की इन बातों को रखते हुए डॉक्टर दिलशाद ने कहा कि संस्था कोई प्रचार का काम नहीं करती बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने का मद्दा रखती है। समाज में कुरीतियों को हटाना सामाजिक न्याय दिलाना ही संस्था का मुख्य कार्य है हमारे सभी पदाधिकारियों को हौसले से काम करने के लिए सभी का बधाई आगे भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे बक्सर जिला के अलावा कैमूर रोहतास आरा में भी कार्य का शुरुआत होने जा रहा है इस पर भी चर्चा की गई और संस्था के विस्तार के लिए अगले ही महीने के तारीख को होने वाले मीटिंग में सभी पदाधिकारियों को उनका कार्य दिया जाएगा।
मौके पर संस्था के हरेंद्र यादव इम्तियाज अंसारी नसीम नासिर हुसैन उषा कुमारी प्रभारी जिलाध्यक्ष डॉक्टर खालिद रजा मनीष कुमार सोनम कुमारी अरुण कुमार गुलशन सिंह सुनील कुमार सहित जिले के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।