यूपी से लायी जा रही 2.50 लाख रुपए की शराब बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में बिहार-UP बार्डर से शुक्रवार की दोपहर 2 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने एक तीन पहिया वाहन के तहखाने से ढाई लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। तीन पहिया माल वाहक वाहन जैसे ही UP के गाज़ीपुर जिले से कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार में प्रवेश किया वैसे ही उसे धर दबोच लिया गया।

चालक से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन में तहखाना बना हुआ है।जिसे नॉट बोल्ट से कस दिया गया है।पुलिस ने जब वाहन के तहखाने को उठाकर देखा तो उसके नीचे सैकड़ों पाउच शराब छुपा कर रखी गई थी।
चौसा में कर्मनाशा पुल के पास बनाये गए उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर तैनात निरीक्षक मध्य निषेध दिलीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया की वाहन के तहखाने से 785 ट्रेटा पैक और 750ML के 24 बोतल बरामद किए गए, जिसकी कीमत ढाई लाख के पास है। वहीं वाहन चालक तस्कर की पहचान बक्सर बाबा नगर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है, जिसने स्वीकार किया कि UP से शराब खरीदने के बाद बिहार में होम डिलीवरी देने वाला था|


