तालाब से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई तालाब से एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था से बरामद किया गया। शव बरामद की खबर मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान पंकज कुमार 18 वर्ष पिता संतोष महतो गांव पांडेपुर के रूप में हुई है। शव मिलते ही मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद मामले कि जांच में जुट गये है। बताया जा रहा है कि पांडेपुर गांव निवासी संतोष महतो का 18 वर्ष पुत्र चौगाई में अपने चाचा के अम्बे जांच घर में कार्य करता था। जो शनिवार को तीन बजे के करीब शौच के लिए बोल कर गया लेकिन देर शाम तक घर नही पहुंचा और न ही अपने चाचा के जांच दुकान पर पहुंचा।
जिसके बाद खोज बिन शुरू हो गया तभी चौगाई सब्जी बाजार के किसी दुकानदार ने बाजार के पीछे गया तो तालाब में शव तैरते देखते ही सोर हल्ला करना शुरू कर दिया। उसके बाद तालाब के पास मौजूद किसी ने इसकी सूचना थाना को दी। जहा तालाब से शव निकाल कर चौगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले कि जाच की जा रही है।