मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में नववर्ष के पहले ही दिन किसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन सोमवार की सुबह परिजनों के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क जाम कर दिया गया है।
सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि इस घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल और बढ़ते जा रहा है। मृतक के पुत्र का यह भी कहना है कि इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति थाने में 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन, अब तक पुलिस के द्वारा किसी की भी गिरफ्तारी के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई।मारपीट में मदन राम को गम्भीर चोट आई थी। मदन राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने लेकर वाराणसी चले गए वाराणसी में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम मौके पर पहुंचकर लोगों का समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है।