नवदंपत्ति ने लगाई फांसी, 8 माह पहले किया था लव मैरिज
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|इटाढ़ी :- गुरुवार की देर शाम इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खानिता गांव में नवदंपती ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार 8 महीना पहले खनिता गाँव निवासी कमलेश चौहान के पुत्र दिनेश चौहान ने मायका थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के रहने वाली फुलवंती देवी के साथ प्रेम विवाह किया था।बताया जा रहा है कि लव मैरिज के कारण दिनेश चौहान के परिजन नाखुश थे। जिस कारण दिनेश अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपने घर में अलग रहता था। परिजनों के अनुसार पूरे दिन जब दिनेश चौहान का दरवाजा बंद रहा तो सभी को शंका हुई। इसके बाद परिजन दरवाजा खुलवाने लगे। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा को किसी तरह तोड़ा गया। जिसके बाद लड़की की लाश फंदे पर झूलती मिली। उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। वही उसके पति दिनेश की लाश नीचे पड़ी मिली।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के परिवार में ही दिनेश चौहान के परिवार के सदस्य की शादी किसी के साथ हुई थी। रिश्तेदारी के क्रम में दिनेश वहां बराबर आता-जाता रहता था। इसी क्रम में उसका फुलवंती से प्रेम हो गया और वह प्रेम विवाह लिया।


