कोरोना का मंगल टीकाकरण में उत्साहित युवाओं ने बक्सर को दिलाया पहला रैंक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- 18 से कम उम्र के युवाओं का टीकाकरण कार्य में पहले दिन बक्सर को पहला रैंक मिला है।ये यंहा के युवाओं के उत्साहित होने का प्रमाण है।जिसके लिए जिला प्रशासन ने बताया कि यह सभी युवाओं के उत्साह से एवं सभी शिक्षा विभाग/स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सहयोग से संभव हो पाया है। साथ ही सभी युवाओं से यह अपील भी की गई कि सभी प्रत्येक पंचायत में एवं नगर क्षेत्र में सभी हाई स्कूल में टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लें। हमारा लक्ष्य है की 10 जनवरी तक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाए।
बता दे कि बक्सर जिला को 3 जनवरी से 10 जनवरी तक कुल 148508 किशोर व किशोरियों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगा देना है।इसके लिए 3 जनवरी को 190 हाईस्कूलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।जिसमें पूरे बक्सर जिला में 12460 छात्र व छात्रा पहले दिन वैक्सिनेट होने का कार्य किया जिसमे बक्सर पूरे बिहार में अपने लक्ष्य का 8.39%पहले दिन पूरा कर पहले रैंक पर है।वही दूसरे स्थान पर नवादा वही सबसे निचले पैदान पर अररिया है जो अपने लक्ष्य का मात्र 0.31%ही छात्रो को वैक्सिनेट पहले दिन कर पाया है।
आज जिले के 174 हाई स्कूलों में वैक्सिनेशन टीम पहुंच छात्र छात्राओं को वैक्सिनेट करने का कार्य करेगी।इसके लिए स्वस्थ्य विभाग की टीम अपने साइड पर रवाना होने की तैयारी में है।उत्साहित छात्र भी अपना आधार नंबर लेकर अपने अपने विद्यालय पहुचने की तैयारी कर रहे है।बक्सर CS भूपेन्द्र नाथ ने बताया की बक्सर वैक्सिनेशन को ले काफी उत्साह देखने को मिला है।इसलिए बक्सर अपना लक्ष्य 10 जनवरी तक पूरा कर लेगा।


