धुंध के कारण अनियंत्रित हो खाई में पलटी पिकअप, 6 लोग घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नतबतपुर से पिकअप पर सवार हो कर दर्जनों मछुवारे यूपी के गाज़ीपुर जिला के जमानिया मछली मारने जा रहे थे।तभी करहियां गांव के पास घना कोहरे के छाये रहने के कारण पिकअप चालक के सामने अचानक पेड़ आने के कारण उसकी वाहन अनियंत्रित हो गई है।सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को बक्सर अस्पताल में भर्ती किया गया है।सभी इलाजरत है सभी की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जनकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर निवासी गोलु चौधरी, सूरज चौधरी, विशाल चौधरी ,नकुल चौधरी, बेचन चौधरी और भीम चैधरी पोखरे में मछली मार उसे मार्केट में बेचने का कार्य करते है।सोमवार की सुबह भी अपने पिकअप पर सवार हो यूपी के जमानिया जा रहे थे।तभी कम्हरिया गांव के पास धुंध गहरा होने के कारण पिकअप चालक अचानक सामने पेड़ देख अपना नियंत्रण खो दिया।वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलट गई।स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन में सभी कों जैसे तैसे बाहर निकाल अस्पताल भेज दिया गया। सूचना पर सभी के परिजन भी पहुंच अपने अपने घयाल युवको से मिलने अस्पताल पहुंच गए है।
सदर अस्पताल के डॉ द्वारा बताया गया कि सभी घयाल अवस्था मे लाया गया था।एक दो लोगो को छाती व कमर में गम्भीर चोट है।हालांकि सभी को समय पर अस्पताल पहुचाने के कारण सभी का इलाज शुरू कर दिया गया।अभी सभी घयाल खतरे से बाहर है एक दो दिन में घर के लिए छोड़ दिया जाएगा।