दुर्गेश सिंह हत्याकांड का खुलासा : हथियार और बाइक के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 11 नम्बर लख के पास हुई दुर्गेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को हथियार और बाइक के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कांड का उद्भेदन किया। दुर्गेश की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर जेल से रची गई थी।
पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करने को लेकर एसपी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम ने कांड का खुलासा करते एक एक कर शूटर समेत छह अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया। बेउर जेल में बंद बैरिया गांव के दिलीप यादव ने अपने सहयोगियों से दुर्गेश सिंह की हत्या कर अपने को दबंग साबित करने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अरुण यादव से हत्या करा कर उसको दबदबा कायम करने को कहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विकास यादव और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए मामले का खुलासा किया।
बैठक कर बनाई गई थी योजना
पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि महदह गांव में 17 दिसम्बर को अरुण यादव के घर एक बैठक कर योजना बनाई गई थी। बैठक में अरुण यादव, विकास यादव, सुमित कुमार, और सासाराम के दो शूटर रामदेश्वर कुमार, श्याम कुमार ने हत्या करने का रूप रेखा तैयार किया था। हत्या के दिन महदह फाल पर रेकी करने के लिए विकास को लगाया गया।
हत्या के दिन सुमित को पीसी कॉलेज के पास दुर्गेश ने बताया था कि बभनी गांव जाकर तुरंत लौटना है। जिसकी सूचना मृतक के दोस्त सुमित ने अरुण यादव और विकास यादव को दिया। विकास ने रेकी करना शुरू कर दिया था। दुर्गेश जैसे हीं बभनी गांव से लौटा तभी दोनों शूटरों ने 11 नम्बर लख के पास गोली मारकर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्या कांड में संलिप्त रामेश्वर कुमार,श्याम कुमार, सादिक गद्दी, ओमप्रकाश यादव, विकास कुमार और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अपराधियों के साथ तीन हथियार बरामद
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में उपयुक्त हथियार कारतूस,बाइक और हत्या के दौरान पहने हुए कपड़े भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 गोली, छह मोबाईल,एक बाइक बरामद किया है।