लोजपा (रामविलास) के जिला सचिव बने विमलेश, आयोजित हुआ मिलन समारोह
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) बक्सर के जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी लोजपा डुमराँव विधानसभा अखिलेश कुमार सिंह ने संगठन विस्तार करते हुए जिले के चर्चित समाजसेवी विमलेश राय उर्फ टुनटुन राय व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया|
सदस्यता लेने के साथ ही एक मिलन समारोह का आयोजन किया| मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की लोकप्रियता बिहार के गांव- गांव में लोकप्रिय होने के कारण सभी जाति धर्म के लोग चिराग पासवान मे अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
बक्सर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)का संगठन पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पूर्ण हो गया है, जिसकी सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सौंप दी गयी है। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने विमलेश राय उर्फ टुनटुन राय को जिला सचिव मनोनीत किया।इस मिलन समारोह में कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया।
मिलन समारोह के अवसर पर ठाकुर भानू शंकर सिंह, संजय कुमार पासवान,नशीम अंसारी जी, नौशाद आलम, राहुल चौबे ,गोलू पांडे, संजीव राय राजीव रंजन पासवान , सुनील पासवान,सोममप्रकाश पासवान ,विकास कुमारभगत,मुकेश पासवान ,रवि शंकर प्रसाद, गुडू मिश्रा, चंदन कुमार राय, दीपक कुमार, मनोज पासवान आदि उपस्थित थे।