शहर में वाहन पार्किंग स्थल नहीं, रोज लगती है जाम

बक्सर अप टू डेट न्यूज़/नीतीश सिंह :- बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट साथ ही मुनीब चौक, ठठेरी बाज़ार मार्ग पर जाम आम बन चुका है। सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा है। आए दिन यहां लोग दुर्गति झेल रहे हैं। चौक चौराहा पार करने में हर समय खतरा बना हुआ है। एक तरफ सड़क पार करना कठिन है तो दूसरी तरफ स्कूली बच्चे फंसकर परेशन हो रहे हैं।लगतार शहर में बढ़ रही आबादी के साथ ही साथ वाहनों की संख्या में भी बृद्धि हो रही है। जिसमे खास कर तीन चक्का वाह जाम के अधिक कारण बन रहे हैं।

ads buxar

रामरेखा घाट से मुनीब चौक का मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाने से पैदल निकलता भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही रामरेखा घाट से गंगा नदी जाने वाले रास्ते में दुकानदारों का सड़क तक कब्जा रहता है। फल, सब्जी व अन्य सामान के ठेले लोगों का आवागमन दूभर किए रहते है।

लगने वाले जाम से ध्वनि प्रदूषण से भी नकारा नहीं जा सकता है। एक ही जगह वाहन को घंटों खड़ा कर ईंधन फूंकने में और ईंधन का धुआं से कितना प्रदूषण होता होगा इसका कल्पना नही किया जा सकता। इस जाम से ध्वनि प्रदूषण का कितना कुप्रभाव यहां के लाखों लोगों पर पड़ रहा है यह भी देखने वाला कोई नहीं।

क्या है लोगों की राय :

जाम आम,जल्द निकले हल : रिंकू यादव

घने आबादी क्षेत्र से गुजर रहे इस सड़क पर आबाद व्यापारी व दुकानदार इस रोज रोज के आम जाम से लोग तंग आ चुके है, पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी इस बिंदु को गम्भीर रूप से देखना चाहिए। ताकि रोज की लगने वाले जाम की समस्या का समाधान निकले।- युवा नेता रिंकू यादव

स्कूल छोटा वाहन प्रयोग के साथ अलग – अलग समय में करें प्रयोग : अनुराग श्रीवास्तव

भाजपा के युवा क्षेत्रीय पदाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि कड़ाई के साथ भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगानी चाहिए, साथ ही स्कूल वाहन से बड़ी बसों का उपयोग करते हैं वो छोटी छोटी वाहनों का प्रयोग करें और प्रत्येक स्कूल अपना एक निश्चित समय निर्धारण करें, जिससे एक साथ विभिन्न स्कूलों का वाहन जाम वाली जगहों पर ना दिखे। साथ ही एक भी कहा कि जाम वाली जगह को वनवे मार्ग का उपयोग हो।

अतिक्रमण भी हटे, हो नो पार्किंग लागू

वाहनों के आवागमन में सकरी पड़ती सड़क पर रहेड़ी ठेली वालों व बेतरतीब सड़कों पर वाहन खड़े कर देने से होने वाला अतिक्रमण भी समस्या को बढ़ाता है। इसलिए पुलिस प्रशासन अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई कर वाहनों के लिए नो पार्किंग पाबंधी लागू करे। – सतीश कुमार, छात्र

बेहतर से बेहतर हो ट्रैफिक पुलिस का इंतजाम : विवेक पांडेय

शहर में जाम की स्थिति और समस्या न तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से छुपी है और न जनप्रतिनिधियों से पब्लिक दर्द को कोई नहीं समझ रहा है, लोग बेहद परेशान हो रहे है। ऐसे में समस्या का स्थायी हल नहीं निकले तब तक पुलिस के उच्च अधिकारियों को चाहिये कि वे बेहतर से बेहतर हर जाम लगने वाले जगहों पर बेहतर ट्राफि़क को नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की व्यवस्था तो करे। – लोजपा नेता विवेक पांडेय

वाहन पार्किंग की व्यवस्था से ही समाप्त होगी जाम की समस्या : ट्रैफिक पुलिस प्रभारी

इस सम्बंध में जब ट्रैफिक पुलिस प्रभारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति नही होती है, अगर कही होती भी है तो उसे तुरंत जाम खत्म करा दिया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बनती है। अगर वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो जाय तो जाम की समस्या ही समाप्त हो सकती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!