किशोर को काटा कोबरा सांप, झाड़ फूंक की चक्कर ले ली जान

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रविवार तड़के औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपरा गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की सांप के काटने से मौत हो गई, जिसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। विशेषज्ञों और स्वास्थ्य कर्मियों का मानना है कि यदि पीड़ित को समय रहते चिकित्सा सहायता मिल जाती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
मौके पर पहुंचे प्रसिद्ध स्नेक रेस्क्यूर हरिओम कुमार ने बताया कि कोबरा सांप घटनास्थल के पास ही झाड़ियों में छिपा मिला, जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। उन्होंने बताया, “कोबरा जैसे विषैले सांप के डसने पर हर मिनट कीमती होता है, ऐसे में सीधे अस्पताल पहुंचना ही जान बचाने का सबसे कारगर तरीका है।”हरिओम ने यह भी बताया कि अधिकतर मौतें अंधविश्वास और देरी की वजह से होती हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में एंटी-वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं, जिनसे जान बचाई जा सकती है।
समाज को चाहिए वैज्ञानिक सोच और त्वरित कार्रवाई
यह घटना हमें यह सिखाती है कि 21वीं सदी में भी केवल जागरूकता की कमी और अंधविश्वास के चलते अनमोल जिंदगियां गंवाई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस संबंध में प्रशिक्षण और जानकारी देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।



