युवा रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन, कर सकते है आवेदन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | टाटा समूह की कम्पनी टी0सी0एस0 के सीएसआर अभियान अंतर्गत युवा रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर बक्सर में आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए एवं छात्रों की माँग पर जिला नियोजनालय, बक्सर के द्वारा एक नया बैंच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवधि 22 दिनों की होगी। जिसमें छात्रों को प्रतिदिन चार घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को टी0सी0एस0 के द्वारा रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इसमें युवाओं को इंग्लिश स्कील, कम्प्युटर स्कील, विश्लेषणात्मक कौशल, सामान्य कौशल, गणितीय कौशल से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं का मूल्यांकन होगा और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण के लिए 28 वर्ष से कम उम्र के युवा जिन्होंने 2020, 2021 एवं 2022 में स्नातक पास किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष में हो। स्नातक की परीक्षा नियमित रूप से पास किये हो। ऐसे युवा जो उपर्युक्त योग्यताओं को पूरा करते हो, जिला नियोजन कार्यालय, बक्सर में अपना आवेदन 17.09.2022 को शाम 05:00 बजे तक दे सकतें है। यह प्रशिक्षण सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।