पटवन करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौ’त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट पंचायत अंतर्गत रहथुआ में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई| घटना गुरुवार की देर रात उस समय घटी जब युवक अपने खेत में पटवन करने के लिए बिछायी गयी पाइन को लपेट रहा था| उसी समय करेंट की चपेट में आया गया|
मिली जानकारी के अनुसार युवक अजीत चौधरी कांट गांव निवासी बालेश्वर चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है|19 वर्षीय युवक गेहूं के खेत की सिंचाई कर पाइप सिमट रहा था. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बीए पार्ट टू का छात्र था.
बताया जाता है कि किसी ने ट्यूबवेल चलाने के लिए जमीन पर रखकर बिजली का तार लाया था. उसी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया| थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया है| मामले की जांच की जा रही है|