युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई बाजार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का घटना सामने आया है| मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया| और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
मिली जानकारी के अनुसार धनसोई बाजार के एक युवक आकाश कुमार, पिता – बिरजू साह (21 वर्ष) ने रविवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक रात्रि में घर के छत पर सोया हुआ था, सुबह के लगभग पांच बजे छत पर से नीचे आकर अंदर कमरे में सोने चला गया| घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. सात बजे के करीब उसकी मां प्रमिला देवी ने जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था|
दरवाजा काफी पीटने के बाद भी नहीं खुला. तब तक अगल बगल के पड़ोसी भी आ गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, दरवाजा खुलते ही युवक साड़ी के फंदे पर झूल रहा था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया|
थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है| वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
Advertisement