सड़क हादसा में ITBP जवान की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाढो पुर के पास देर शाम बाइक सवार आईटीबीपी के जवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। बाइक सवार सड़क पर ही गिर छटपटाने लगा। जिसे सड़क से उठा मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचा परिजनों को सूचना दिया गया।
युवक का एक पैर टूट गया था और सिर में गम्भीर चोट लगने से हालत गम्भीर बताया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जिसे परिजन वराणसी लेकर चले गए। हालांकि युवक की मौत वाराणसी ईलाज के दौरान हो गई।जिसके बाद सुबह में शव को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे।जहां से शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र सराव गांव निवासी पवन पांडे 40 वर्ष पिता उमेश पांडे अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बक्सर शहर स्थित चरित्र वन नए मकान में जा रहे थे।तभी बक्सर -रोहतास स्टेट हाइवे पर लाढोपुर के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घयाल हो गये|
जिनके सर में गम्भीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई।पांडेय अपने पीछे पत्नी रानी पांडेय, दो बेटा, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पवन पाण्डेय BR 44/ 8457 नंबर कि बाइक से थे।गश्ती वाहन गुजरते वक्त सड़क से जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचा परिजनों को सूचना दिया गया था।लेकिन सुबह में परिजन शव को थाने पर लेकर पहुंचे थे।जिनका पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।