युवा नेता ने मुख्यमंत्री को दिया आवेदन, किया उच्चस्तरीय जांच की मांग

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- युवा नेता आकाश कुमार सिंह उर्फ राम जी सिंह ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बक्सर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा करोड़ों का हेरफेर करने के मामले में जांच एवं करवाई की मांग किया है।

ads buxar

आवेदन पत्र में रामजी सिंह ने लिखा है कि सुशासन का सजग प्रहरी होती है। बक्सर नगर परिषद की कार्यपालक अधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर मनमर्जी राजखजाने से पैसों की निकासी और व्यय किया जा रहा है। पिछले एक साल के दौरान पूरे बक्सर में नगर परिषद भ्रष्टाचार के चलते महक-सा गया है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर घर का नक्शा बनाने तक के लिए पहले से निर्धारित कमीशन से दोगुनी उगाही की जा रही है। दुकानदारों को डरा-धमका कर पैसे वसूले जा रहे हैं। संसाधनों की खरीद में भी करोड़ों का हेरफेर किया गया है। डस्टबीन, छोटी जेसीबी, ई रिक्शा, वाल पेंटिंग, कचरा रिसाइकल प्लांट जैसी योजनाओं के नाम पर भारी-भरकम राशि लूटी गई है।

आपको बता दूं कि यही प्रेम स्वरूपम हैं, जिन्होंने रोहतास जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद की कार्यपालक अधिकारी रहते हुए करोड़ों का हेरफेर किया था, जो रोहतास डीएम की जांच में पकड़ में आ चुका है। यदि बक्सर में भी इनके कार्यकाल की जांच हो, तो बिक्रमगंज से बड़ा घोटाला पकड़ में आ जाएगा।

बक्सर नगर परिषद में हुए घपले की उच्चस्तरीय जांच नहीं कराई गई, तो आम लोगों की नजर में सरकार की छवि धूमिल होगी। इस तरह की चर्चाएं भी बक्सर में पिछले दो महीने से हो रही हैं कि क्या यही है सुशासन है ?

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!