बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट, एक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। जिससे की पटाखा बना रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।वही पटाखा बना रहा एक किशोर बुरी तरह झुलस गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर ओपी के दक्षिण टोला में प्रेमचंद गौड़ का परिवार शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों में प्रयोग होने वाले पटाखे बनाने का काम करता है। शुक्रवार को भी अपने पुत्र राजू गौड़ के साथ वो पटाखे बना रहे थे की तभी दोपहर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।
विस्फोट की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भागे भागे उनके घर पहुंचे तो देखा की प्रेमचंद गौड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।साथ काम कर रहा पुत्र भी बुरी तरह झुलस चुका था। आनन फानन में परिजनों व स्थानीय लोग की मदद से राजू गौड़ को अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की प्रेमचंद गौड़ का पूरा परिवार पटाखे बनाने का काम करता है।पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है की विस्फोट कैसे हुआ।