काम करने के दौरान गिरकर मजदूर की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के गोलम्बर के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान गिरकर मजदूर की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बक्सर-आरा मार्ग जाम कर दिया गया| ग्रामीणों का कहना है कि अपने परिवार के लिए यह एकलौता सहारा था।इसलिए पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजे मिले। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाह रही थी। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के अनुसार, छोटकी सरिमपुर निवासी शिवनारायण राम (45) बिल्डिंग में ठेकेदार के साथ काम कर थे। तभी अचानक सीढ़ी पर बालू लेकर चढ़ते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार द्वारा बताया गया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।