सफाई करने के दौरान धारा प्रवाहित तार की चपेट में आई महिला

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय मंजू देवी बुरी तरह से झुलस गई| जिन्हें ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया|

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अपने घर की सफाई करने के लिए दीवारों पर लगे मकड़ी के जाले को साफ कर रही थी. तभी अचानक दीवार पर लगे बिजली बोर्ड से कोई तार टूट कर अचानक इनके हाथ के संपर्क में आ गया. इसके संपर्क में आते ही झुलस कर बेहोश हो गई. घर में ही इनकी बच्ची ने बेहोशी की हालत में देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया.आवाज सुनकर आसपास की जुटी ग्रामीण महिलाओं ने इसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक ईलाज के बाद महिला को होश आया|
ईलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि बरसात के मौसम में धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने के तुरंत बाद पास पड़ोस की जुटी महिलाओं ने इसे किसी तरह बचा लिया. अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी|


