किसानों के आंदोलन की सूचना पर अलर्ट प्रशासन, तैनात हुए भारी मात्रा में पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा थर्मल पावर के मुख्य गेट के पास किसानों द्वारा धरना देने की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। पिछली घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर भारी संख्या में अधिकारियों के साथ पुलिस बल विभिन्न चौक, चौराहों, निर्माणाधीन थर्मल पावर के अंदर, मुख्य गेट के आसपास तैनात की गई है।
वहीं, 12 थाना की पुलिस भी मौके पर पांच गश्त करेगी। सदर एसडीओ और डीएसपी लगातार सुबह से ही नजर बनाकर रखा है। हालांकि किसान भी मुख्य गेट के पास न जाकर अपने पुराने धरना स्थल पर रोज से अधिक की संख्या में बैठ गए। उनकी हाथों में तिरंगा और किसान के प्रतीक वाला झंडा था। वहां पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि चौसा में बिजली बनाने वाली 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर का निर्माण किया जा रहा है। उसे चलाने के लिए वाटर पाइप लाइन और रेल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहित करना है, लेकिन किसान जिस रेट में की जमीन लेना चाहती उस रेट में देना नहीं चाहते हैं। इसके कारण मामला कोर्ट में चला गया। उसके साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर किसान 294 दिनों से धरना पर बैठे हैं।