समारोह आयोजित कर न्यायालय प्रभारी को दी गई विदाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | व्यवहार न्यायालय, बक्सर के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद को बीते शनिवार एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा और अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर देवेश कुमार साथ ही कार्यालय कर्मचारी सुभाष कुमार सिन्हा, प्रवेज आलम आदि ने उन्हें उपहार एवं गुलदस्ता देखकर विदाई दी।
इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी ने कहा कि रामचंद्र प्रसाद, व्यवहार न्यायालय बक्सर में अवर न्यायाधीश -सह- प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। माननीय पटना उच्च न्यायालय, पटना द्वारा जारी अधिसूचना द्वारा इन्हें पदोन्नति प्रदान कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कटिहार के रूप में पदस्थापित किया गया है। बताते चले कि विगत वर्ष 2023 में इन्होंने अवर न्यायाधीश, द्वितीय बक्सर के रूप में पर अपना पदभार ग्रहण किया था।