मतदाता सूची में पंजीकरण हुआ आसान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित प्रपत्र 6ए 7ए 8 एवं 6ख के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण एवं निर्वाचकों के आधार कार्ड संग्रहण आदि से संबंधित प्रयुक्त होने वाले नये प्रपत्र प्रारूप संशोधन करने के संबंध में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-21-at-4.50.17-PM.jpeg)
मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु 04 अर्हता तिथियाँ 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टुबर घोषित की गई है। इन अर्हता तिथियों पर 18 वर्ष पुरा करने वाले भारतीय नागरिक अब इन अर्हता तिथियों के पूर्व भी जैसे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान अथवा उसके पश्चात भी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाघिकारी के कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
प्रपत्र 6ख के माध्यम से सभी मतदाताओं का मतदाता सूची में आधार संग्रहण किया जायेगा। शिव प्रकाश राय एवं अभिनीत सिन्हा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)