बैंक लुट कांड का मुख्य आरोपी तेलंगना से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नावानगर बंधन बैंक लुट कांड मामले में नावानगर थाना क्षेत्र एफ़ाइआर दर्ज हुई थी| पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया|
जिसमे नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, प.पु.म.नि. रवि कुमार कृष्णब्रहम थाना एवं डीआई यू० टीम डुमराव को शामिल किया गया था उपरोक्त कांड में फरार अनिश उर्फ मनीष यादव पिता जय किशुन यादव सचिन पनारी बना सिकरहरा जिला भोजपुर को माधोपुर बाना तेलंगना मे सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया| जो में फरार चल रहे था|
गिरफ्तार अपराधी की कुण्डी निकाली गई तो आठ थानों में उसके उपर ममला दर्ज है|
Advertisement