स्कूली बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री करेंगे गंगातट की सफाई
भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सफाई संकल्प, भव्य गंगा आरती का हो रहा है आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा शनिवार को रामरेखा घाट पर सुबह 5.30 बजे गंगाघाट पर आयोजित सफाई संकल्प अभियान में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शिरकत करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे स्कूल के बच्चों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गंगा तट की सफाई करेंगे। साथ ही योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर सभी नियमित रूप से स्वच्छता का सभी संकल्प लेंगे। शाम में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है। साथ ही श्रीरामेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित संध्या आरती में शिरकत करेंगे।
Advertisement