अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारा टक्कर, 3 लोग घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चना गांव के पास NH 84 पर कार व ट्रक में टक्कर हो गया है| तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए|
बताया जा रह है की हाईवे ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और कार में टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को आननफानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। इसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी भोजपुर जिले के निवासी हैं। बुधवार सुबह सभी लोग घर की महिला के श्राद्ध कर्म करके लौट रहे थे। बुधवार सुबह सभी लोग घर की महिला के श्राद्ध कर्म करके लौट रहे थे।
इनकी पहचान जगदीशपुर स्थित मझियाव गांव निवासी रामशंकर की पत्नी देवति देवी 55 वर्ष की मंगलवार की शाम अचानक मौत हो गई। इसका अंतिम संस्कार के लिए परिजन मंगलवार की देर रात बक्सर मुक्ति धाम पहुंचे हुए थे। सुबह पत्नी का दाह संस्कार करने के बाद गांव वापस लौट रहे थे। जो एक कार में रामशंकर चौधरी, भाई उमाशंकर चौधरी व ड्राइवर शिव कुमार सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा कार व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद ही फरार हो गया है।