असंतुलित होकर पलटी बाइक इलाज के दौरान मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,ब्रह्मपुर | ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप सड़क पर बने एक ठोकर पर एक बाइक चालक असंतुलित हो गिर पड़ा गिरने से उसके दिमाग में गंभीर चोट आ गई| ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुचे जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान कैथी गाव निवासी नंदजी सिंह का पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई| हरेंद्र कुमार सिंह झारखंड आर्म्ड पुलिस में हजारीबाग जिले में पोस्टेड थे। वह छुट्टी पर गांव आये हुए थे। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था तथा उसे एक पुत्र और दो पुत्री भी है। घटना के बाद परिवार टूट गया है।
घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी| पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया|
Advertisement